Haryana में किसान ट्यूबवेल पर बिजली भार बढ़ाने के लिए एक जुलाई से कर सकेंगे आवेदन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 28 2024 9:59AM
जिन किसानों को अपने ट्यूबवेल की पुनः बोरिंग करानी है, उन्हें बिना किसी नई शर्त के पुराने कनेक्शन पर ही बिजली आपूर्ति की अनुमति दी जाएगी। सैनी ने कहा कि मंत्रिमंडल के एजेंडा में कुल 19 विषय थे और सभी को मंजूरी दे दी गई है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसान एक जुलाई से अपने कृषि ट्यूबवेल पर बिजली भार बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य राज्यभर के किसानों का कल्याण करना है।
उन्होंने कहा कि जो किसान अपने कृषि ट्यूबवेल पर विद्युत भार बढ़ाना चाहते हैं, वे एक जुलाई से 15 जुलाई तक निर्धारित पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया है कि जिन किसानों को अपने ट्यूबवेल की पुनः बोरिंग करानी है, उन्हें बिना किसी नई शर्त के पुराने कनेक्शन पर ही बिजली आपूर्ति की अनुमति दी जाएगी। सैनी ने कहा कि मंत्रिमंडल के एजेंडा में कुल 19 विषय थे और सभी को मंजूरी दे दी गई है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़