आंदोलन के 43वें दिन किसानों ने तेज किया अपना प्रदर्शन, दिल्ली के चारों ओर ट्रैक्टर रैली निकाली

tractor rally
अंकित सिंह । Jan 7 2021 10:39AM

दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी की तैयारी है। हमारा रूट यहां से डासना है, उसके बाद अलीगढ़ रोड पर हम रुकेंगे। वहां लंगर होगा फिर वहां से हम वापस आएंगे और नोएडा वाले ट्रैक्टर पलवल तक जाएंगे।

सरकार के साथ नौवें दौर के बातचीत से पहले किसानों ने अपना आंदोलन आज और तेज कर दिया। किसानों का आंदोलन लगातार 43 वें दिन भी जारी है। आज किसान ट्रैक्टर रैली कर रहे हैं। एक किसान ने बताया कि आज हम लोग ट्रैक्टर रैली करने वाले हैं और हमारी रैली यहां से टिकरी बॉर्डर, उसके बाद वहां से गाजीपुर बॉर्डर रहेगा। हम अपना हक लेकर ही जाएंगे। किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली के बाहरी इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। आज के ट्रैक्टर रैली में 60000 से भी ज्यादा ट्रैक्टरों के शामिल होने का दावा किसानों की ओर से किया जा रहा है।

दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी की तैयारी है। हमारा रूट यहां से डासना है, उसके बाद अलीगढ़ रोड पर हम रुकेंगे। वहां लंगर होगा फिर वहां से हम वापस आएंगे और नोएडा वाले ट्रैक्टर पलवल तक जाएंगे। हम सरकार को समझाने के लिए कह रहे हैं। किसान आज पूर्वी और पश्चिमी पेरीफेरल एक्सप्रेस वे समय तक दिल्ली के चार बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़