जंतर मंतर पर तमिलनाडु के किसानों ने विरोध स्वरूप घास खाई

[email protected] । Apr 18 2017 10:35AM

शहर के जंतर मंतर पर एक महीने से ज्यादा समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों ने सोमवार को विरोध का एक खास तरीका अपनाते हुए ‘‘घास खाने’’ का आंदोलन किया।

शहर के जंतर मंतर पर एक महीने से ज्यादा समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों ने सोमवार को विरोध का एक खास तरीका अपनाते हुए ‘‘घास खाने’’ का आंदोलन किया। किसान विरोध प्रदर्शन स्थल पर घास लेकर आए और मीडियाकर्मियों के सामने उसे खाया।

एक किसान ने कहा, ‘‘हम अपनी पीड़ा की तरफ प्रधानमंत्री का ध्यान खींचने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं लेकिन उनका कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए हम घास खा रहे हैं।’’ किसान अपनी समस्याओं की तरफ ध्यान खींचने के लिए खास तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने विरोध करने के लिए साड़ियां पहनी थीं। क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय दलों के कई नेताओं, फिल्म कलाकारों एवं किसान संघों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन किया है। किसान ने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्रियों से बात करने के बावजूद हमारी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया।’’ किसानों की मांगों में केंद्र से 40,000 करोड़ रुपये का सूखा राहत पैकेज, कृषि ऋण माफी और कावेरी प्रबंधन बोर्ड की स्थापना शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़