CBI ने JKCA मामले में फारूक अब्दुल्ला समेत 3 के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

Farooq Abdullah Charged By CBI In Scam
[email protected] । Jul 16 2018 7:20PM

सीबीआई ने जम्मू- कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) के कोष में कथित अनियमितताओं और गबन के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और तीन अन्य के खिलाफ श्रीनगर की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया।

नयी दिल्ली। सीबीआई ने जम्मू- कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) के कोष में कथित अनियमितताओं और गबन के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और तीन अन्य के खिलाफ श्रीनगर की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। एजेंसी ने जेकेसीए के तत्कालीन अध्यक्ष अब्दुल्ला, तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान , तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा और जे एंड के बैंक के एक कर्मचारी बशीर अहमद मिसगर पर रणबीर दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश और विश्वासघात के आरोप लगाये हैं। 

एजेंसी ने कहा है कि बीसीसीआई ने 2002 से 2011 के बीच राज्य में क्रिकेट सुविधाओं के विकास के लिए 112 करोड़ रूपये दिये थे। सीबीआई ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने इस राशि में से 43-69 करोड़ रुपये का गबन कर लिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़