फारूक अब्दुल्ला का आरोप, मोदी और शाह लोगों के सबसे बड़े दुश्मन

farooq-abdullah-s-allegations-modi-and-shah-s-biggest-enemies-of-the-people
[email protected] । Apr 15 2019 8:55AM

नेशनल कांफ्रेस के संरक्षक ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह भावनात्मक मुद्दों को उछालकर लोगों का ध्यान बांटना चाहती है।

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ‘लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन’ करार दिया और आरोप लगाया कि वे चाहते हैं कि देश बंट जाये। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी मीर बाहरी दल में जनसभा को संबोधित करते हुए की।  अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और शाह लोगों के सबसे बड़े दुश्मन है जो जाति, पंथ और धर्म के आधार पर देश को विभाजित करने में विश्वास करते हैं। लेकिन लोगों ने भाजपा के विभाजनकारी एजेंडे में नहीं फंसने का मन बना लिया है।’’

नेशनल कांफ्रेस के संरक्षक ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह भावनात्मक मुद्दों को उछालकर लोगों का ध्यान बांटना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ये लोग भारतीय संविधान के बुनियादी ढांचे को बदलना चाहते है जिसमें सभी को बराबरी का अधिकार और अवसर प्रदान किया गया है...। यह वही संविधान है जो हमारे राज्य को संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करता है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़