छत्तीसगढ़ में प्रेशर बम विस्फोट में पिता और पुत्र घायल

[email protected] । Jan 23 2017 3:36PM

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में प्रेशर बम में विस्फोट होने से ग्रामीण पिता पुत्र घायल हो गए हैं। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में प्रेशर बम में विस्फोट होने से ग्रामीण पिता पुत्र घायल हो गए हैं। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज दूरभाष पर बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के मिलेमपल्ली गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से ग्रामीण रंजन बाला और इंद्रजीत बाला घायल हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाला अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर जगरगुंडा से दोरनापाल के लिए रवाना हुआ था। जब वह मिलेमपल्ली गांव के करीब पहुंचे तब प्रेशर बम की चपेट में आ गए। बम में विस्फोट होने के कारण बाला और उनका पुत्र घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि नक्सली क्षेत्र में विकास के कार्यों का विरोध कर रहे हैं और पुलिस दल को नुकसान पहुंचाने के लिए यहां बड़ी संख्या में बारूदी सुरंगें बिछायी गयी हैं। नक्सली चाहते हैं कि ग्रामीण भी विकास कार्यों से दूर रहें। इस महीने की 18 तारीख को क्षेत्र के नारायणपुर जिले में प्रेशर बम विस्फोट में दो महिलाओं और एक बच्ची की मृत्यु हो गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़