झगड़े के बाद पत्नी चली गई मायके, पति ने लगाई फांसी तो 3 दिन भूखे रहे बच्चे

3 बच्चों के पिता ने किया सुसाइड
प्रतिरूप फोटो

बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन बच्चों के एक पिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुए मिला। बच्चों ने तीन दिन भूखे रहकर ही गुजारे। बच्चों की ये बात सुनकर जब पड़ोसियों ने उनके घर में जाकर देखा तो हर किसी दिल दहल गया।

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन बच्चों के एक पिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुए मिला। बच्चों ने तीन दिन भूखे रहकर ही गुजारे। जब तीन बाद बच्चों से भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो उन्होंने पड़ोसियों से खाना मांगा तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। बच्चों ने पड़ोसियों से जाकर कहा कि पापा बात नहीं कर रहे हैं, खाना नहीं दे रहे हैं।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बच्चों की ये बात सुनकर जब पड़ोसियों ने उनके घर में जाकर देखा तो हर किसी दिल दहल गया। दरअसल बच्चों के पिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। इस वारदात के बाद से जहां एक तरफ इलाके में मातम पसरा हुआ है वहीं दूसरी तरफ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि ये मामला बरेली के थाना इज्जत नगर इलाके के बैरियर वन चौकी के गायत्री नगर का है। पड़ोसियों का कहना है कि लॉकडाउन के शख्स की नौकरी चली गई थी जिसके बाद वो आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। मृतक की एक चार की बेटी और एक 6 साल का बेटा है। 

इसे भी पढ़ें: पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव मौत मामले में स्पेशल टीम का किया गया गठन, हर एंगल से होगी जांच

झगड़े के बाद पत्नी चली गई थी मायके

आर्थिक हालत खराब होने के बाद पति-पत्नी में झगड़ा होता था जिसके बाद पत्नी बच्चों को छोड़कर अपने मायके चली गई थी। बच्चे सो रहे थे। इसी दौरान शख्स ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पड़ोस में रहने वाले मनोज का कहना है कि बच्चे उसके पास आए और कहा कि हम तीन दिन से भूखे हैं, पापा मर गए हैं। इसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि पहली नजर में ये मामला पत्नी से नाराजगी का लग रहा है। 

इसे भी पढ़ें: सागर हत्याकांड में हुई लड़की की एंट्री, सुशील के करीबी की करतूत पर भी हुआ खुलासा

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। साथ ही पुलिस पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है। मृतक की पत्नी को भी वारदात की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच पति-पत्नी के झगड़े के एंगल से भी करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़