धन के लेन-देन को लेकर पिता, भाभी की फावड़े से काटकर हत्या
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मरका क्षेत्र में एक युवक ने आटा चक्की बेचने से मिले धन में हिस्से को लेकर हुए विवाद में अपने पिता और भाभी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी।
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मरका क्षेत्र में एक युवक ने आटा चक्की बेचने से मिले धन में हिस्से को लेकर हुए विवाद में अपने पिता और भाभी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मऊ गांव के निवासी सालिकराम सिंह ने हाल में अपनी पुरानी आटा चक्की बेची थी, उससे मिली रकम पर उसका छोटा बेटा महेन्द्र अपना हक जता रहा था। इसी रकम को लेकर हुए विवाद में गुरुवार देर रात महेन्द्र ने फावड़े से अपने पिता पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सालिकराम को बचाने के लिये आयी उसकी बहू सरोज पर भी महेन्द्र ने फावड़े से प्रहार किये, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने घायल सरोज को इलाज के लिए बबेरू कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन उससे पहले ही रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
अन्य न्यूज़