बेअदबी के मामलों में CBI की क्लोजर रिपोर्ट से सिखों में रोष: अमरिंदर

fear-of-sikhs-in-cbi-s-closure-report-in-cases-of-irreverence-amarinder
[email protected] । Aug 1 2019 8:57AM

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने जांच के कुछ अहम पहलुओं को ‘‘नजरअंदाज’’ किया। यह भी आरोप लगाया कि जांच एजेंसी दोषियों की पहचान और उन्हें न्याय के कटघरे तक पहुंचाने में भी नाकाम रही।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि बेअदबी की घटनाओं में सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने से सिख समुदाय के बीच काफी रोष है। मुख्यमंत्री ने इस रिपोर्ट को तुरंत वापस लेने और पवित्र ग्रंथ से बेअदबी के मामले में सीबीआई की जांच फिर से खोलने की मांग की।

अमरिंदर सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘इससे (सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट से) सिख समुदाय आहत हुए हैं और उनमें गहरा रोष है और मामले में आगे विस्तृत छानबीन सुनिश्चित करने के लिए इसे तुरंत वापस लेना चाहिए।’’ मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने जांच के कुछ अहम पहलुओं को ‘‘नजरअंदाज’’ किया। यह भी आरोप लगाया कि जांच एजेंसी दोषियों की पहचान और उन्हें न्याय के कटघरे तक पहुंचाने में भी नाकाम रही।

इसे भी पढ़ें: अरुण जेटली बोले, तीन तलाक विधेयक के विरोध ने उदारवादियों का किया पर्दाफाश

सीबीआई ने चार जुलाई को मोहाली में सीबीआई की विशेष अदालत में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर फरीदकोट में 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी की तीन घटनाओं में आरोपियों को क्लीनचिट दे दी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़