बच्चों को ‘हत्या करने का प्रशिक्षण’ दे रहा संघः विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर छात्रों और बच्चों को राज्य में शाखा के दौरान ‘हत्या करने का प्रशिक्षण’ देने का आरोप लगाया है।
तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर छात्रों और बच्चों को राज्य में शाखा के दौरान ‘हत्या करने का प्रशिक्षण’ देने का आरोप लगाया है। हालांकि भगवा संगठन ने इस आरोप को बेबुनियाद करार दिया। मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘छात्रों और बच्चों को हत्या करने का प्रशिक्षण दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार आरएसएस का शाखा कार्यक्रम समाप्त करने के लिए जरूरी कदम उठाएगी।’’
आरएसएस ने मुख्यमंत्री के इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि आरएसएस का अपमान करने के लिए विधानसभा का उपयोग करना कायरता है। वरिष्ठ आरएसएस नेता पी गोपालनकुट्टी मास्टर ने कहा कि आरएसएस एक ऐसा संगठन है जिसके कामकाज कानून के तहत होते हैं न कि किसी सरकार के समर्थन अथवा अनुग्रह पर।विजयन ने आरोप लगाया कि सरकारी स्कूलों और मंदिर परिसरों का उपयोग शाखा के लिए किया गया और इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी। हाल में कासरगोड में मदरसा शिक्षक की हत्या की घटना का हवाला देते हुए विजयन ने आरोप लगाया कि यह सुनियोजित हमला था और हमले का मकसद दंगा भड़काना था। उन्होंने विधानसभा में कहा कि आरएसएस ने राज्य में माकपा और कांग्रेस के बहुत से कार्यकर्ताओं पर हमला किया।
अन्य न्यूज़