उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा कोविड-19 से संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने को कहा

Sadananda Gowda

उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने उनके संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने को कहा। गौड़ा के कार्यालय ने बताया कि मंत्री में फिलहाल कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं।

नयी दिल्ली। उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने बृहस्पतिवार को कहा कि जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है। गौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के आरंभिक लक्षण दिखने के बाद मैंने जांच करायी और रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। ’’ मंत्री ने उनके संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने को कहा। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के बाद अहमदाबाद में कोरोना का कहर, प्रशासन ने लगाया रात का कर्फ्यू 

गौड़ा के कार्यालय ने बताया कि मंत्री में फिलहाल कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं। गौड़ा से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान भी कोविड-19 से संक्रमित हुए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़