मुंबई के डोम्बिवली एमआईडीसी में रसायन संयंत्र में लगी भयंकर आग
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) प्रमुख संतोष कदम ने बताया, ‘‘डोम्बिवली एमआईडीसी में मंपदा थाना के पीछे स्थित रसायन संयंत्र में सुबह 6.55 बजे आग लगनी शुरू हुई।’’
ठाणे। ठाणे जिले के डोम्बिवली एमआईडीसी में स्थित एक रसायन संयंत्र में शनिवार सुबह भयंकर आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आठ दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं।
Major fire at chemical plant in Dombivli MIDC - https://t.co/xWsuy8kBaV pic.twitter.com/LQV70aTvU5
— State Times (@State_Times) April 20, 2019
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) प्रमुख संतोष कदम ने बताया, ‘‘डोम्बिवली एमआईडीसी में मंपदा थाना के पीछे स्थित रसायन संयंत्र में सुबह 6.55 बजे आग लगनी शुरू हुई।’’
इसे भी पढ़ें: नोएडा में खुलेआम गांजा तस्करी, पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा बरामद किया
मंपदा थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आग पर काबू पाने के लिए आठ दमकल गाड़ियों को भेजा गया है। हालांकि, 10 बजे तक आग लगी हुई थी और दमकल कर्मचारी इस पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।’’ दमकल सूत्रों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। आग से निकल रहा काला धुआं संयंत्र के आसपास इलाके में छा गया है।
अन्य न्यूज़