AIMIM सांसद के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याटिका HC में दायर

filed-in-a-petition-in-hc-challenging-aimim-mp-election
[email protected] । Jul 9 2019 12:41PM

अपनी याचिका में करीम ने ओवैसी के भोषण का अंश और सीडी सौंपी है। उनमें वह मुसलमानों और दलितों के नाम पर कथित रूप से वोट मांगते हुए दिख रहे हैं। करीम के वकील सिद्धेश्वर थोम्ब्रे ने दावा किया कि धर्म के नाम पर वोट मांगना अवैध है। करीम ने बहुजन महा पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

औरंगाबाद। औरंगाबाद से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए एमआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील के निर्वाचन को चुनौती देते हुए बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी है। इस सीट से चुनाव में हार गये शेख नदीम करीम ने इस आधार पर जलील के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की कि एआईएमआईएम प्रमख असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव प्रचार के दौरान नफरत भरा भाषण दिया।

इसे भी पढ़ें: सांसद अपने क्षेत्र में ब्लॉक स्तर पर जन औषधि केंद्र खुलवाने की करें पहल: मंडाविया

अपनी याचिका में करीम ने ओवैसी के भोषण का अंश और सीडी सौंपी है। उनमें वह मुसलमानों और दलितों के नाम पर कथित रूप से वोट मांगते हुए दिख रहे हैं। करीम के वकील सिद्धेश्वर थोम्ब्रे ने दावा किया कि धर्म के नाम पर वोट मांगना अवैध है। करीम ने बहुजन महा पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़