22 मरीजों की मौत पर यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा बोले- अंतिम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

Final report on mock drill at hospital not out yet: UP Deputy CM

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि, मॉक ड्रिल जांच की अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी है।दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। शर्मा ने कहा कि अब तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी है और जो दोषी पाए जाएंगे, उन्हें दंडित किया जाएगा। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस मामले में ‘‘किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

आगरा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि (यहां के एक अस्पताल के)कथित ‘ऑक्सीजन मॉकड्रिल’ की जांच की अंतिम रिपोर्ट सामने आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर पिछले महीने एक वीडियो सामने आया था जिसमें शहर के श्री पारस अस्पताल के मालिक कथित रूप से यह कहते हुए सुनाई दिए थे कि उन्होंने ‘मॉक ड्रिल किया था जिसके तहत पांच मिनट के लिए कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति रोक दी गयी थी।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता के मिनी जया सिनेमाघर में लगी आग, दो लोग झुलसे

उसके बाद आगरा प्रशासन ने जांच का आदेश दिया था। हालांकि डॉक्टरों की एक टीम ने इस अस्पताल को क्लीन चिट दे दी और कहा कि उसे इस मॉक ड्रिल का सबूत नहीं मिला। इस ड्रिल के दौरान कथित रूप से 22 मरीजों की जान चली गयी थी। शर्मा ने कहा कि अब तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी है और जो दोषी पाए जाएंगे, उन्हें दंडित किया जाएगा। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस मामले में ‘‘किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़