लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Shatabdi Express

अधिकारियों ने बताया कि रेलगाड़ी सुबह करीब 6:41 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंची और आग बुझाने वाले यंत्रों से धुएं को काबू करने में सफलता नहीं मिलने पर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया।

नयी दिल्ली। लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के माल रखने वाले डिब्बे में गाजियाबाद स्टेशन के पास धुआं निकलते देखा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेलगाड़ी सुबह करीब 6:41 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंची और आग बुझाने वाले यंत्रों से धुएं को काबू करने में सफलता नहीं मिलने पर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से टनकपुर जा रही पूर्णगिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस उल्टी दिशा में चली, बड़ा ट्रेन हादसा टला 

प्रभावित कोच को रेलगाड़ी से अलग किया गया और इसके बाद रेलगाड़ी को सुबह 8:20 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़