Mumbai के उपनगर कुर्ला के एक बाजार में लगी आग, कई दुकानें जलकर खाक

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 23, 2023 11:55AM
घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि कुर्ला (पश्चिम) में सीएसएमटी रोड पर एक दुकान में रविवार रात करीब सवा 10 बजे आग लग गई थी, जिसके बाद करीब 25 दुकानें इसकी चपेट में आ गईं।
मुंबई। मुंबई के उपनगर कुर्ला के एक बाजार में आग लगने से करीब 25 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि कुर्ला (पश्चिम) में सीएसएमटी रोड पर एक दुकान में रविवार रात करीब सवा 10 बजे आग लग गई थी, जिसके बाद करीब 25 दुकानें इसकी चपेट में आ गईं।
इसे भी पढ़ें: Chennai: मंदिर में एक उत्सव के दौरान क्रेन गिरने से चार लोगों की मौत
आखिरी सूचना मिलने तक आग पर काबू पाने की कोशिश जारी थी। दुकानों में किसी के फंसे होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर मौजद हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़