मुम्बई में 15 मंजिला इमारत में लगी आग, 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 26 2020 1:23PM
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाते समय इमारत में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मुम्बई। मध्य मुम्बई के वर्ली इलाके में 15 मंजिला इमारत में मंगलवार देर रात आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और इमारत में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। नगर निकाय अधिकारी ने कहा, ‘‘डॉ. एनी बेसेंट रोड पर ‘स्टर्लिंग सीफेस अपार्टमेंट’ की 10वीं मंजिल पर देर रात करीब साढ़े 12 बजे आग लग गई थी।’’
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र इमारत हादसा: 64 वर्षीय बुजुर्ग अपनी बेटी और नाती-नतिनी की तलाश में बेचैन
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और तड़के करीब तीन बजकर 44 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग पर काबू पाते समय इमारत में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़