राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा के काफिले पर गोलीबारी

firing-on-kirodi-lal-meena-convoy
[email protected] । Sep 18 2018 5:22PM

मीणा के अनुसार इस बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह गोलीबारी दशहत फैलाने का एक षडयंत्र है और हम इससे डरने वाले नहीं है।

जयपुर। भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा के काफिले पर मंगलवार को कुछ लोगों ने कथित तौर पर गोलीबारी की। सांसद मीणा ने बताया कि वह गंगापुर में 22 सितम्बर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की प्रस्तावित रैली के लिये आसपास के इलाकों में पीले चावल बांटकर लोगों को निमंत्रण दे रहे थे। इसी दौरान सपोटरा से कुशलसिंह मोड़ पर कार में सवार कुछ शरारती तत्वों ने उनके काफिले पर गोलीबारी की और फरार हो गये।

मीणा के अनुसार इस बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह गोलीबारी दशहत फैलाने का एक षडयंत्र है और हम इससे डरने वाले नहीं है। करौली के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि उन्हें सपोटरा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि कार में सवार कुछ बदमाशों को हथियार समेत देखा गया था जो फरार हो गये। हालांकि बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी की आवाज सुनाई नहीं दी। सिंह के अनुसार बदमाशों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिये नाकेबंदी की गई है और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़