2 महीने बाद दिल्ली से पहला विमान जम्मू हवाई अड्डे पर पहुंचा, 40 यात्री थे सवार

Air India

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दिन में पांच विमानों का यहां से संचालन होगा और इतनी ही संख्या में यहां से विमान रवाना भी किए जाएंगे।’’

जम्मू। देश में घरेलू उड़ान सेवा बहाल होने के बाद दिल्ली से उड़ान भरने वाला विमान जम्मू हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह पहुंचा। जम्मू हवाई अड्डे पर पहुंचने वाला यह पहला विमान है। एयर इंडिया का विमान 40 यात्रियों के साथ यहां आठ बजकर 40 मिनट पर पहुंचा। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दिन में पांच विमानों का यहां से संचालन होगा और इतनी ही संख्या में यहां से विमान रवाना भी किए जाएंगे।’’ उन्होंने बताया कि दिशानिर्देश के पालन के लिए विस्तृत प्रबंध किए गए हैं और मानक प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: लखनऊ हवाई अड्डे से सोमवार को 20 उड़ानों का संचालन 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए 25 मार्च से यात्री उड़ान सेवा निलंबित कर दी गई थी। पिछले सप्ताह प्रशासन ने कहा था कि जम्मू हवाई अड्डे पर सभी यात्रियों को पहले अनिवार्य कोविड-19 जांच से गुजरना होगा और जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें प्रशासनिक रूप से पृथकवास में रखा जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़