उत्तराखंड में आयोजित होगा पहला राष्ट्रीय पंचायत पुस्तक मेला

First National Panchayat Book Fair to be organized in Uttarakhand
[email protected] । Feb 24 2018 4:22PM

अपने 60 साल के दौरान पुस्तक प्रकाशन और पुस्तक पदोन्नति का कार्य करने वाला नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) ने पंचायत राज संस्थानों के सहयोग से एक राष्ट्रीय पंचायत पुस्तक मेले का आयोजन करने जा रहा है जो ग्रामीणों में पढ़ने की संस्कृति को विकसित करेगा।

अपने 60 साल के पुस्तक प्रकाशन और पदोन्नति का कार्य करने वाला नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) पंचायत राज संस्थानों के सहयोग से एक राष्ट्रीय पंचायत पुस्तक मेले का आयोजन करने जा रहा है जो ग्रामीणों में पढ़ने की संस्कृति को विकसित करेगा। पहला राष्ट्रीय पंचायत पुस्तक मेला उत्तराखंड सरकार के पंचायती राज और शिक्षा विभाग के सर्मथन से 24 से 28 फरवरी 2018 के बीच उत्तराखंड के श्रीनगर में आयोजित किया जा रहा है। 

 इस मेले में सामान्य आगंतुकों के अलावा ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के लोग भाग लेंगे। इन लोगों को किताबें खरीदने और पंचायत स्तर का पुस्तकालय बनाने तथा पढ़ने की संस्कृति को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही साथ इन लोगों को प्रकाशन और शैक्षिक क्षेत्र के पेशेवरों के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा जो व्यक्तित्व विकास और ग्रामिण विकास के लिए उपयोगी साबित होगा। 

पंचायत पुस्तक मेले की मुख्य आकर्षण दो दिन में उत्तराखंड के 200 ग्राम प्रधानों का शामिल होना है। पंचायत समागम शीर्षक से एक सत्र होगा जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में पढाई की आदत को बढ़ावा देने में आने वाली चुनौतियों और संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। 

राष्ट्रीय पंचायत पुस्तक मेले का उद्घाटन किया जा रहा है जी.आई. और टी.आई. मैदान, श्रीनगर (उत्तराखंड) में 24 फरवरी 2018 को उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड के कई मंत्री और कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। संयुक्त राष्ट्र और भारतीय लोक पुस्तकालय, भारत कार्यालय (NASSCOM फाउंडेशन द्वारा) राष्ट्रीय बुक ट्रस्ट, भारत के साथ साझेदारी कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़