जम्मू में IB के समीप BSF के लिए पांच प्रशासनिक प्रखंडों का उद्घाटन

BSF

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बल के महानिरीक्षक (जम्मू सीमा) एन एस जामवाल ने जम्मू सेक्टर के आर एस पुरा इलाके में विभिन्न सीमा चौकियों पर इन नये प्रशासनिक प्रखंडों का उद्घाटन किया।

जम्मू। जम्मू में अंतराष्ट्रीय सीमा पर सेवा दे रहे अपने कर्मियों को सुरक्षित एवं आरामदेह जीवन-यापन की सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पांच प्रशासनिक प्रखंडों का उद्घाटन किया है जिनका हाल ही में निर्माण किया गया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बल के महानिरीक्षक (जम्मू सीमा) एन एस जामवाल ने जम्मू सेक्टर के आर एस पुरा इलाके में विभिन्न सीमा चौकियों पर इन नये प्रशासनिक प्रखंडों का उद्घाटन किया। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में BSF ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, चलाया गया तलाशी अभियान 

जामवाल ने कहा, ‘‘ये निर्माण सीमा पर बीएसएफ जवानों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए कराये गये हैं जो सीमा को अक्षुण्ण रखने के लिए पूरे साल अपने परिवारों से दूर रहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात अपने कर्मियों को बेहतर जीवनस्तर प्रदान करने एवं उनका संतोष स्तर बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़