असम में पांच अवैध बांग्लादेशी प्रवासी पकड़े गए, वापस भेजे गए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 30 2024 11:37AM
भारत-बांग्लादेश सीमा पर सतर्कता दिखाते हुए असम पुलिस ने पांच अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ लिया, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे थे और उन्हें सीमा पार वापस भेज दिया।
असम पुलिस ने बांग्लादेश से आए पांच अवैध प्रवासियों को पकड़कर उन्हें पड़ोसी देश के अधिकारियों को सौंप दिया। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
हालांकि, मुख्यमंत्री ने यह नहीं बताया कि इन अवैध प्रवासियों को भारत-बांग्लादेश सीमा के किस सेक्टर से पकड़ा गया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, भारत-बांग्लादेश सीमा पर सतर्कता दिखाते हुए असम पुलिस ने पांच अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ लिया, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे थे और उन्हें सीमा पार वापस भेज दिया। जिन लोगों को पकड़ा गया, उनकी पहचान डुडू मिया चकदर, अनुवर हुसैन, इमरान हसन, मोहम्मद महबूब और नाहर बेगम के तौर पर की गई है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़