बिहार में ट्रक की चपेट में आकर पांच कांवड़ियों की मौत
बिहार में जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में अचानक अगला पहिया फट जाने के कारण एक ट्रक सड़क किनारे बैठे कांवड़ियों पर पलट गया जिससे उनमें से पांच लोगों की मौत हो गयी।
जमुई। बिहार में जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में अचानक अगला पहिया फट जाने के कारण एक ट्रक सड़क किनारे बैठे कांवड़ियों पर पलट गया जिससे उनमें से पांच लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये। चकाई थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों में रामबाबू शर्मा, सुरेश बैठा, चंद्रिका मुखिया, हरेन्द्र मुखिया और सैलेश साह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी मृतक पश्चिमी चंपारण जिले के नदलपुर थाना अंतर्गत जोगापट्टी गांव के निवासी थे।
उपेन्द्र ने बताया कि इस हादसे में घायल हुये सात कांवड़ियों में से तीन की स्थिति गंभीर है जिन्हें बेहतर इलाज के लिये जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शेष चार घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में जारी है। उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला सदर अस्पताल भेजा गया है। ट्रक कांवड़ियों पर पलटने के बाद सड़क किनारे खड्ड में जा गिरा। इसका चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
अन्य न्यूज़