अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना के मामले बढ़े, जानें क्या है वहां का हाल?

coronavirus
Google Common License

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए।स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इन पांच मरीजों में से तीन ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य दो व्यक्ति संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में संक्रमित पाए गए।

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,131 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इन पांच मरीजों में से तीन ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य दो व्यक्ति संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में संक्रमित पाए गए। केंद्र शासित प्रदेश में अभी 37 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 9,965 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: Coronavirus in India| देश में कोविड-19 के 17,073 नए मामले, 21 और लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में पांच लोग संक्रमण से उबरे। कोविड-19 से केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक 129 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक 7.50 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और 3.40 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़