जयपुर में कार पर ट्रक पलटने से पांच लोगों की मौत

[email protected] । Jun 6 2017 1:07PM

जयपुर के चौमू हाउस सर्किल क्षेत्र में सोमवार देर रात एक ट्रक नजदीक से गुजर रही एक कार के ऊपर पलट गया जिससे कार में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी।

जयपुर। जयपुर के चौमू हाउस सर्किल क्षेत्र में सोमवार देर रात एक ट्रक नजदीक से गुजर रही एक कार के ऊपर पलट गया जिससे कार में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पलटे हुये ट्रक को हटाने के बाद उसके नीचे कार के दबे होने का पता चला।

पुलिस अधिकारी कमल नयन के अनुसार नमक से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक को हटाते समय नीचे कार दबी हुई दिखी। कार में सवार राहुल, रोशनी, ज्योति, नीतेश और स्वीटी की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि सभी मृतक जयपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा है और मामले की जांच की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़