उत्तर प्रदेश के एटा में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में एटा जिले के अलीगंज क्षेत्र में शुक्रवार रात जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गयी है जबकि करीब एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जिले के अलीगंज क्षेत्र में शुक्रवार रात जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गयी है जबकि करीब एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आज यहां बताया कि अलीगंज के लुहारी दरवाजा मुहल्ला और उसके समीप के लौखेड़ा गांव के करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने शुक्रवार को इस विषाक्त शराब का सेवन कर लिया। इसके चलते 35 वर्षीय नेत्रपाल, 25 वर्षीय सर्वेश, 31 वर्षीय अतीक, 36 वर्षीय रामअवतार और रमेश की मौत हो गयी।
एएसपी वी.एस. यादव ने 5 मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। शराब पीने से बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक बीमार को इलाज के लिए सैफई भेजा गया है। जिलाधिकारी अजय यादव ने बताया है कि मृतकों के लिए 2-2 लाख और घायलों को नियमानुसार अनुग्रह राशि दी जाएगी। घटना से उत्तेजित लोगों ने जाम लगाया और शराब माफिया की गिरफ्तारी की मांग की।
अन्य न्यूज़