हिमाचल में मकान में आग लगी, तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की जलकर मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज सुबह एक मकान में आग लगने से तीन महिलाओं सहित परिवार के कम से कम पांच सदस्यों की जिंदा जलकर मौत हो गयी।
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज सुबह एक मकान में आग लगने से तीन महिलाओं सहित परिवार के कम से कम पांच सदस्यों की जिंदा जलकर मौत हो गयी।परिवार के लोगों ने बताया कि कल देर रात बारात दुल्हा-दुल्हन को लेकर नेर चौक स्थित मकान पर लौटी थी। मंडी के पुलिस अधीक्षक गुरदेव चन्द शर्मा ने बताया कि दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना की गयीं, लेकिन आग पर काबू पाने तक पांच लोगों की मौत हो गयी। दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं।
#LatestVisuals from Mandi where five persons lost their lives in fire that broke out at a residential building at Ner Chowk early morning today. Magisterial probe has been ordered into the incident, ADM Mandi to conduct the inquiry. #HimachalPradesh pic.twitter.com/t3ExopQcrr
— ANI (@ANI) July 23, 2018
परिवार के लोगों ने बताया कि हादसे में दुल्हे के पिता नरेन्द्र सोनी (66), माता वीणा सोनी (62), बुआ सुदेश (70) सुदेश की बहु मोना (40) और पोते साई सोहेल (12) की मौत हुई है।मंडी के उपायुक्त रूग्वेद ठाकुर ने बताया कि हादसे में मकान के दो कमरे पूरी तरह जल गये। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
अन्य न्यूज़