हिमाचल में मकान में आग लगी, तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की जलकर मौत

Five people, including three women, burnt to death in Himachal house
[email protected] । Jul 23 2018 1:31PM

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज सुबह एक मकान में आग लगने से तीन महिलाओं सहित परिवार के कम से कम पांच सदस्यों की जिंदा जलकर मौत हो गयी।

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज सुबह एक मकान में आग लगने से तीन महिलाओं सहित परिवार के कम से कम पांच सदस्यों की जिंदा जलकर मौत हो गयी।परिवार के लोगों ने बताया कि कल देर रात बारात दुल्हा-दुल्हन को लेकर नेर चौक स्थित मकान पर लौटी थी। मंडी के पुलिस अधीक्षक गुरदेव चन्द शर्मा ने बताया कि दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना की गयीं, लेकिन आग पर काबू पाने तक पांच लोगों की मौत हो गयी। दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं।

परिवार के लोगों ने बताया कि हादसे में दुल्हे के पिता नरेन्द्र सोनी (66), माता वीणा सोनी (62), बुआ सुदेश (70) सुदेश की बहु मोना (40) और पोते साई सोहेल (12) की मौत हुई है।मंडी के उपायुक्त रूग्वेद ठाकुर ने बताया कि हादसे में मकान के दो कमरे पूरी तरह जल गये। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़