LOC पर पाकिस्तानी गोलाबारी में पांच लोगों की मौत, दो अन्य घायल

Five people were killed and two others injured in Pakistani firing on LOC

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी गोलाबारी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत जबकि दो अन्य घायल हुए है।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी गोलाबारी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत जबकि दो अन्य घायल हुए है। बता दें कि पुंछ इलाके के बालाकोट में आज सुबह पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और दनादन गोलियां चलाने लगा। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने ट्वीट कर इस फायरिंग की वजह से 5 लोगों की मौत की जानकारी दी। 

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा( एलओसी) के पास पाकिस्तानी सैनिकों कीओर से आज भारी गोलाबारी में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सेना के जनसंपर्क अधिकारी( पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह करीब पौने आठ बजे बिम्बर गली में संघर्ष विराम उल्लंघन शुरू किया था। अधिकारी ने बताया, ‘‘ उन्होंने विशेष रूप से रहवासी इलाकों को निशाना बनाया।’’ 

पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने ट्वीट किया , ‘‘पुंछ के बालाकोट सेक्टर में सीमा पार से एलओसी के निकट गोलाबारी के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है।’’ 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हताहत हुए स्थानीय लोग अग्रिम सीमावर्ती गांव देवता धार से थे। पाकिस्तानी सेना का एक बम इलाके में चौधरी मोहम्मद रमजान के घर पर गिरा था। उन्होंने बताया कि मरने वालों में घर के मालिक समेत एक महिला, एक लड़का और एक नागालिग लड़की शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से भारी गोलाबारी होती रही। उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़