महाराष्ट्र के ठाणे में पांच मंजिला इमारत ढही, कोई हताहत नहीं

five-storey-building-collapse-in-ulhasnagar-none-hurt
[email protected] । Aug 13 2019 4:21PM

उल्हासनगर नगर निगम के आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख बालासाहेब नेतके ने बताया कि महक अपार्टमेंट नाम की यह इमारत सुबह करीब 10 बजे ढह गई।

ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर टाउनशिप में एक इमारत मंगलवार को ढह गई। एक दिन पहले ही इस पांच मंजिला इमारत में दरारें दिखी थी। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उल्हासनगर नगर निगम के आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख बालासाहेब नेतके ने बताया कि महक अपार्टमेंट नाम की यह इमारत सुबह करीब 10 बजे ढह गई। इसमें 31 फ्लैट थे। एहतियात बरतते हुए इसे सोमवार को ही खाली करा दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर कांग्रेस से आ रही भिन्न आवाजें निराशा, हताशा और दिशाहीन राजनीति’ को दिखाती: जावड़ेकर

उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले इलाके में स्थित 27 साल पुरानी इमारत को खतरनाक घोषित किया जा चुका था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़