स्वर्ण मंदिर के पास पांच साल की बच्ची का शव मिला; जांच के घेरे में मां की भूमिका

Golden Temple
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस को इस मामले में शुक्रवार को उस वक्त सफलता मिली, जब सीसीटीवी फुटेज में दिख रही महिला अपनी बेटी के लापता होने की सूचना देने अमृतसर से करीब 230 किलोमीटर दूर पंजाब के राजपुरा शहर में थाने पहुंची। महिला अपने साथ अपनी बेटी की फोटो भी लेकर गई थी। थाना प्रभारी हरमनजीत सिंह चीमा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया और अमृतसर पुलिस को सूचित किया।

अमृतसर (पंजाब), 13 अगस्त। यहां स्वर्ण मंदिर के पास पांच वर्षीय बच्ची मृत पाई गई। घटना के पीछे बच्ची की मां की भूमिका संदेह के घेरे में है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्वर्ण मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में एक महिला बच्ची को गोद में लिए हुए दिखाई दी। सोशल मीडिया पर भी यह फुटेज सामने आया है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बच्ची को उसकी मां मनिंदर कौर बृहस्पतिवार को वहीं छोड़ गई थी। बच्ची का शव स्वर्ण मंदिर प्लाजा में मिला था।

पुलिस को इस मामले में शुक्रवार को उस वक्त सफलता मिली, जब सीसीटीवी फुटेज में दिख रही महिला अपनी बेटी के लापता होने की सूचना देने अमृतसर से करीब 230 किलोमीटर दूर पंजाब के राजपुरा शहर में थाने पहुंची। महिला अपने साथ अपनी बेटी की फोटो भी लेकर गई थी। थाना प्रभारी हरमनजीत सिंह चीमा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया और अमृतसर पुलिस को सूचित किया। सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि महिला एक लड़के के साथ थी और बच्ची को गोद में लेकर चल रही थी।

पुलिस ने कहा कि महिला को अमृतसर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर, स्वर्ण मंदिर क्षेत्र के बाहर भी देखा गया और वह एक बच्ची को ले जा रही थी, जो उसकी गोद में हर वक्त शांत दिख रही थी। अमृतसर में कोतवाली थाने के प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने कहा, ‘‘महिला की पहचान मनिंदर कौर के रूप में हुई है। उसे राजपुरा से पुलिस टीम अमृतसर ला रही है। वह अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए राजपुरा पुलिस स्टेशन गई थी, जहां उसे हिरासत में लिया गया।’’

थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, महिला ने अलग-अलग बयान दिए जो उसके पिछले बयान से मेल नहीं खाते थे। कभी-कभी उसने बताया कि गोद में दम घुटने से उसकी बेटी की मौत हो गई। एक अन्य बयान में, उसने पुलिस को बताया कि उसका किसी के साथ प्रेम प्रसंग था और उसके पति ने उसे मोबाइल पर चैट करते हुए पकड़ लिया तथा वह गुस्से में घर से निकल गई।’’ बच्ची का पिता हरियाणा के यमुनानगर का निवासी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़