राजस्थान के चित्तौडगढ़ में बाढ़ के हालात बने हुए हैं
चितौडगढ़ जिले में बारिश के कारण कई स्थानों पर बाढ़ के हालात बने हुए हैं वहीं भीलवाड़ा में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन उधर टोंक में स्थित बीसलपुर बांध में जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।
जयपुर। राजस्थान के चितौडगढ़ जिले में बारिश के कारण कई स्थानों पर बाढ़ के हालात बने हुए हैं वहीं भीलवाड़ा में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन उधर टोंक में स्थित बीसलपुर बांध में जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। चितौड़गढ़ जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेट्र इन्द्रजीत सिंह के अनुसार चितौड़गढ़ में सोमवार से जारी बारिश के कारण जिले के कई स्थानों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। निचले स्तर पर पानी के भराव के कारण पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्थिति चितांजनक है। बचाव कार्य में आपदा राहत बल की मदद ली जा रही है। भीलवाड़ा जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट टीना कुमार के अनुसार भीलवाड़ा जिले में स्थिति नियंत्रण में है, जिन स्थानों पर पानी का भराव हो गया है वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है, वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भीलवाड़ा जिले में आज रूक रूक कर बारिश हो रही है। जिला मुख्यालय का कुछ कस्बों से आज दूसरे दिन भी सम्पर्क कटा हुआ है।
इधर टोंक जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट महावीर प्रसाद शर्मा के अनुसार बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़ कर 314.71 गेज हो गया है जो भराव क्षमता से मात्र दशमलव तीन चार गेज कम है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी रहने के कारण संभवत: अगले चौबीस घंटों के दौरान बीसलपुर बांध से पानी निकालने के लिए दरवाजे खोले जा सकते हैं। उन्होने बताया कि वर्ष 2012 में भी बीसलपुर बांध में पानी भराव क्षमता के निकट पहुंच जाने पर गेट खोले गये थे। बीसलपुर बांध, जयपुर, अजमेर, किशनगढ़ नसीराबाद में पीने का पानी की आपूर्ति का मुख्य स्त्रोत है।
गौरतलब है कि भीलवाड़ा और चितौडगढ़ जिलों में सोमवार को मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गये थे। भारतीय वायुसेना ने भीलवाड़ा में पानी में फंसे एक बच्चे समेत चार लोगों को और चितौडगढ़ में एक बरसाती नदी में फंसे बारह लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने यह जानकारी दी।
अन्य न्यूज़