लॉकडाउन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें: हेमन्त सोरेन

Hemant Soren

एक वीडियो मुख्यमंत्री से साझा किया गया था, जिसमें बच्चे के अभिभावक ने बताया कि परीक्षा परिणाम लेने के लिए उन्हें स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के साथ बुलाया गया था। सोरेन ने उपायुक्त हजारीबाग को इस लापरवाही के लिए न्यायसंगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को लॉकडाउन के निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आदेश देते हुए कहा कि यदि आम लोग और कर्मचारी घर में रहकर अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे तो सभी को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ सामाजिक सहयोग के जरिए ही कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोक सकते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि लॉकडाउन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि सिर्फ उन्हीं चीजों की खरीददारी के लिए घर से निकलें, जिनके बिना आपका काम नहीं चल सकता। सोरेन ने सभी जिला उपायुक्तों एवं पुलिस प्रशासन से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी अकारण घर से बाहर ना निकले। मुख्यमंत्री ने हजारीबाग के एक स्कूल द्वारा परीक्षा परिणाम देने के लिए बच्चों को स्कूल बुलाने के मामले को गंभीरता से लिया है। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कहा, उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी

इससे संबंधित एक वीडियो मुख्यमंत्री से साझा किया गया था, जिसमें बच्चे के अभिभावक ने बताया कि परीक्षा परिणाम लेने के लिए उन्हें स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के साथ बुलाया गया था। सोरेन ने उपायुक्त हजारीबाग को इस लापरवाही के लिए न्यायसंगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़