SC के आदेश का पालन करते हुए केरल सरकार ने मरदु में अवैध अपार्टमेंट परिसरों को नष्ट किया

following-the-sc-order-the-kerala-government-destroyed-illegal-apartment-complexes-in-maradu
[email protected] । Jan 13 2020 1:55PM

कोच्चि के मरदु में चार अपार्टमेंट परिसरों को ढहाया गया जिनके निर्माण में तटीय नियमन जोन संबंधी नियमों का उल्लंघन हुआ था। केरल सरकार ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने शीर्ष अदालत के आदेश का पालन करते हुए कोच्चि के मरदु में अवैध अपार्टमेंट परिसरों को नष्ट कर दिया है।

नयी दिल्ली। केरल सरकार ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने शीर्ष अदालत के आदेश का पालन करते हुए कोच्चि के मरदु में अवैध अपार्टमेंट परिसरों को नष्ट कर दिया है। कोच्चि के मरदु में चार अपार्टमेंट परिसरों को ढहाया गया जिनके निर्माण में तटीय नियमन जोन संबंधी नियमों का उल्लंघन हुआ था।

इसे भी पढ़ें: उच्चतम न्यायालय के आदेश पर केरल में दो अवैध अपार्टमेंट परिसरों को ढहाया गया

न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा और न्यायमूर्ति एम. आर. शाह की पीठ ने केरल सरकार को निर्देश दिया कि वह कोच्चि के मरदु में गिराई गईं इमारतों का मलबा हटाने संबंधी रिपोर्ट जमा करे। यह मलबा बैकवॉटर में गिरा है। पीठ अब मामले पर सुनवाई 10 फरवरी को करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़