जय श्री राम के नारे लगाने पर मुझे भी गिरफ्तार करके दिखाए दीदी: मोदी

for-jai-shree-ram-s-slogan-didi-also-try-to-arrest-me-modi

बनर्जी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, “देश का प्रधानमंत्री बनने के लिये दीदी अपने महामिलावटी गिरोह पर भरोसा कर रही हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता बंगाल में 10 सीटें भी नहीं जीतेंगी।

झाड़ग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती दी कि वे उन्हें ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने पर गिरफ्तार करके दिखाएं। इससे एक दिन पहले तीन लोगों को उस वक्त हिरासत में लिये जाने की खबर आई थी जब घटाल लोकसभा क्षेत्र से उनके काफिले के गुजरने के दौरान उन्होंने यह नारा लगाया था। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ममता बनर्जी पश्चिमी मिदनापुर जिले में राजमार्ग के किनारे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते कुछ ग्रामीणों पर नाराज होती नजर आ रही हैं। मोदी ने कहा, “दीदी ने जय श्री राम बोलने पर लोगों को जेल भेज दिया। मैंने आज यहां जय श्री राम बोलने की सोची जिससे वह मुझे भी जेल में भेज सकें। इस तरह, बंगाल के लोगों को तृणमूल कांग्रेस के शासन से बचाया जा सकता है।”

इसे भी पढ़ें: बौखलाई दीदी को भगवान की बात करना भी खटकता है: पीएम मोदी

यहां एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी की भी रामायण और महाभारत के खिलाफ उनकी “अपमानजनक” टिप्पणियों के लिये आलोचना की। उन्होंने कहा, “हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना वामपंथियों की आदत बन गई है।” येचुरी ने हाल ही में रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथों को हिंसा के उदाहरणों से भरा बताया था। माकपा नेता ने कहा था कि रामायण और महाभारत “हिंदू हिंसा के उदाहरणों से भरे हैं।” बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “देश का प्रधानमंत्री बनने के लिये दीदी अपने महामिलावटी गिरोह पर भरोसा कर रही हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता बंगाल में 10 सीटें भी नहीं जीतेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़