बिहार में पहली बार एक दिन में कोरोना के 749 मामले सामने आये, मृतक संख्या बढ़कर 100 हुई

Bihar

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान अररिया एवं भागलपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गयी।

पटना। बिहार में बुधवार को पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 749 मामले सामने आये और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 749 मामले सामने आए। इन 749 मामलों में पटना जिले में सबसे अधिक 235, बेगूसराय में 67, गोपालगंज में 61, भागलपुर में 50, नवादा में 36, मुंगेर में 24, पूर्णिया में 22, सिवान में 20, जहानाबाद में 18, मुजफ्फरपुर में 17, गया में 15, खगडिया एवं बक्सर में 14-14, सुपौल एवं मधेपुरा में 13-13, अरवल में 12 मामले शामिल हैं। इन 749 मामलों में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला निवासी तथा झारखंड के गोड्डा निवासी एक—एक व्यक्ति भी शामिल हैं जिनके नमूने पटना में एकत्रित किये गए थे। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 749 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बुधवार को इसके कुल मामले बढ़कर 13274 हो गये। 

इसे भी पढ़ें: नरसिम्हा राव को Forgotten PM बनाने के लिए कांग्रेस ने की कड़ी मेहनत!

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान अररिया एवं भागलपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गयी। बिहार में अबतक 2,75,554 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 9541 मरीज ठीक हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़