तटरक्षक बल ने पहली बार समुद्र के भीतर सफाई का कार्यक्रम शुरू किया

for-the-first-time-the-coast-guard-started-the-cleaning-program
[email protected] । Jun 5 2019 5:59PM

तटरक्षक बल ने निजी एजेंसी डाइव इंडिया के साथ मिलकर कोवलम तट के निकट तलहटी में जमा कचरे की सफाई की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

चेन्नई। तटरक्षक बल पूर्वी क्षेत्र ने विश्व पर्यावरण के अवसर पर बुधवार को बंगाल की खाड़ी में चेन्नई तट के निकट समुद्र के भीतर सफाई का कार्यक्रम पहली बार चलाया। पूर्वी क्षेत्र के अंतर्गत तटरक्षक बल की इकाइयां तटीय इलाकों की सफाई ओर गहन वृक्षारोपण अभियान को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाती रही है।

इसे भी पढ़ें: पेरिस की हाई स्पीड ट्रेन फंसी सुरंग में, करीब 6 घंटे तक सुरंग के भीतर फंसे रहे यात्री

विश्व पर्यावरण दिवस प्रत्येक वर्ष पांच जून को मनाया जाता है ताकि लोगों में स्वस्थ एवं हरित पर्यावरण की महत्ता के प्रति जागरूकता लाई जा सके।

इसे भी पढ़ें: इस एक्टर ने बनाया शादियों का रिकॉर्ड, नशे में शादी करके कुछ घंटे बाद ही लिया तलाक

तटरक्षक बल ने निजी एजेंसी डाइव इंडिया के साथ मिलकर कोवलम तट के निकट तलहटी में जमा कचरे की सफाई की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। दो घंटे तक चलाए गए इस अभियान में करीब पांच सौ किलो मलबा हटाया गया। तटरक्षक बल समुद्री क्षेत्र में तेल के रिसाव के मोचन के काम में नोडल एजेंसी है और समुद्री पर्यावरण के संरक्षण का काम उसे सौंपा गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़