सीआरपीएफ शहीद जवानों के परिवारों की कर्जदार: अभय वीर चौहान
![Force will always remain indebted to families, says IG CRPF Force will always remain indebted to families, says IG CRPF](https://images.prabhasakshi.com/2018/7/crpf_650x_2018072820503637.jpg)
सीआरपीएफ के जम्मू क्षेत्र के महानिरीक्षक (आईजी) अभय वीर चौहान ने कहा कि सीआरपीएफ, देश के लिये अपना जीवन बलिदान करने वाले शहीदों के परिवारों की हमेशा ऋणी रहेगी।
जम्मू। सीआरपीएफ के जम्मू क्षेत्र के महानिरीक्षक (आईजी) अभय वीर चौहान ने कहा कि सीआरपीएफ, देश के लिये अपना जीवन बलिदान करने वाले शहीदों के परिवारों की हमेशा ऋणी रहेगी। आईजी ने धीरती धरोरे के सीआरपीएफ शिविर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हवलदार हरविंदर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए ये बातें कहीं। एक श्रद्धालु को पहाड़ से गिरती चट्टानों से बचाते हुए हरविंदर सिंह की जान चली गयी थी।
चौहान ने कहा कि सिंह को उनकी बहादुरी के लिये प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा, ‘सुरक्षाबल हमेशा इन शहीदों और देश के लिये शहादत देने वाले इन बहादुर सैनिकों की कर्जदार रहेगी।’ स्थापना दिवस की शुरूआत शहीदों को श्रद्धांजलि देने से हुई और इसके बाद कई कार्यक्रम हुए। सीआरपीएफ अधिकारियों एवं कर्मियों ने धीरती धरोर शिविर में करीब 1,000 पौधे लगाये और पर्यावरण सुरक्षा एवं वनरोपण की दिशा में बल की प्रतिबद्धता दर्शायी।
अन्य न्यूज़