राहुल गांधी का खून विदेशी, नहीं बन सकते प्रधानमंत्रीः बसपा

Foreign blood won’t allow Rahul Gandhi to lead India: BSP

लखनऊ में आयोजित पार्टी की बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अपनी माँ सोनिया गांधी के पदचिन्हों पर चल रहे हैं जोकि एक विदेशी हैं इसलिए वह कभी भी भारतीय राजनीति में सफल नहीं हो सकते।

बहुजन समाज पार्टी ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि राहुल गांधी का खून विदेशी है इसलिए वह देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। सोमवार को लखनऊ में आयोजित पार्टी की बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अपनी माँ सोनिया गांधी के पदचिन्हों पर चल रहे हैं जोकि एक विदेशी हैं इसलिए वह कभी भी भारतीय राजनीति में सफल नहीं हो सकते। जय प्रकाश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का खून विदेशी है इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजा रानी के पेट से नहीं पेटी (बैलेट बॉक्स) से पैदा होता है।

बसपा इस समय तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर बातचीत कर रही है ऐसे में पार्टी उपाध्यक्ष का यह बयान चौंकाने वाला है। उल्लेखनीय है कि नवंबर में तीन बड़े राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस तथा बसपा के बीच गठबंधन लगभग तय माना जा रहा है लेकिन जय प्रकाश सिंह के इस बयान से यह साफ हो गया है कि केंद्रीय स्तर पर पार्टी को राहुल गांधी का नेतृत्व स्वीकार नहीं है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बसपा उपाध्यक्ष के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि विपक्षी एकता 2019 के चुनावों से पहले ही धराशायी हो गयी है। उधर, कांग्रेस ने भी बसपा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि देश की जनता जिसे चाहेगी वही प्रधानमंत्री होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़