विदेश मंत्री जयशंकर बोले, केरल विमान हादसे के बारे में सुनकर बेहद व्यथित हूं

Jaishankar

एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान कोझीकोड हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर फिसलकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। विमान में 191 लोग सवार थे।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि केरल के कोझिकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर वह बेहद व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि आगे के विवरण का पता लगाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान कोझीकोड हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर फिसलकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। विमान में 191 लोग सवार थे।

इसे भी पढ़ें: दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों की सहायता के लिए एअर इंडिया ने तीन राहत उड़ानों का किया प्रबंध

इस विमान ने दुबई से उड़ान भरी थी। कई लोगों को करीब के अस्पतालों में ले जाया गया है और इनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी गई है। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘कोझिकोड में हुए विमान हादसे के बारे में सुनकर व्यथित हूं। मेरी प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवारों और घायलों के साथ हैं। हम आगे के विवरण का पता लगा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़