विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निर्देश पर युवती को मदद मिली

[email protected] । Aug 17 2016 3:05PM

जिम्नास्ट दीपा को लेकर किये गये ट्वीट की वजह से आलोचनाओं में घिरी एक युवती ने धमिकयां मिलने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से सुरक्षा की गुहार लगाई।

जयपुर। जिम्नास्ट दीपा को लेकर किये गये ट्वीट की वजह से आलोचनाओं में घिरी एक युवती ने धमिकयां मिलने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से सुरक्षा की गुहार लगाई जिस पर गौर करते हुए विदेश मंत्री की पहल पर उसे धमकी देने वाले तीन ट्विटर हैंडल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि जिमनास्ट दीपा को लेकर 14 अगस्त को किए गए ट्वीट के बाद इस युवती को जान से मार डालने और दुष्कर्म किए जाने की कथित धमकियां मिली थीं।

युवती ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर धमकियों के बारे में बताया और उनसे सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि सुषमा स्वराज ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जयपुर पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल को मामले से अवगत कराया और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पुलिस ने 15 अगस्त को युवती के जगतपुरा स्थित मकान पर उससे पूछताछ की और प्रतापनगर थाने में 15 अगस्त की रात को करीब बारह बजे तीन ट्विटर हैंडल के खिलाफ आईटी कानून की धारा 66 डी और 67 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़