असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को हुआ कोरोना, बोले- संपर्क में आए लोग कराएं जांच

Tarun Gogoi

पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने ट्वीट किया कि कल मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों को तत्काल जांच करानी चाहिये।

गुवाहाटी। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोगोई ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध किया है। गोगोई ने ट्वीट किया कि कल मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों को तत्काल जांच करानी चाहिये। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उनकी पत्नी डॉली गोगोई में संक्रमण कीपुष्टि नहीं हुई है। 

इसे भी पढ़ें: प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं, वह अब भी गहरे कोमा में ही हैं 

पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि डॉक्टरों ने 85 वर्षीय गोगोई को घर में पृथक रहने की सलाह दी है। जोहराट जिले की तीताबोर विधानसभा सीट से विधायक गोगोई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए असम के 13वें विधायक हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़