वयोवृद्ध कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर का निधन

devanand konwar

देवानंदकुंवर ने दिसंबर 2009 से जनवरी 2010 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला था। कुंवर 1955 में छात्र नेता के तौर पर कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्होंने असम सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी निभाई।

गुवाहाटी। कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और बिहार एवं त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर का 25 अप्रैल को निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। कुंवर के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि कुंवर के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए यहां से उनके पैतृक जिला शिवसागर ले जाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कुंवर 24 जुलाई 2009 से आठ मार्च 2013 तक बिहार के राज्यपाल रहे। उन्होंने 25 मार्च 2013 से 29 जून 2014 तक त्रिपुरा के राज्यपाल के तौर पर अपनी सेवाएं दी। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार में कार्यरत हरियाणा के निवासियों के रहने का इंतजाम करें केजरीवाल: अनिल विज

कुंवर ने दिसंबर 2009 से जनवरी 2010 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला था। कुंवर 1955 में छात्र नेता के तौर पर कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्होंने असम सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी निभाई। कुंवर के निधन पर असम के राज्यपाल जगदीश मुखी, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़