भाजपा के पूर्व सांसद ने थामा कांग्रेस का हाथ
हमीरपुर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके चंदेल के पिछले दिनों से कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। वह 1998, 1999 और 2004 में लगातार तीन बार भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे।
नयी दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुरेश चंदेल सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। चंदेल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल से मुलाकात कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल भी थीं।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर
हमीरपुर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके चंदेल के पिछले दिनों से कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। वह 1998, 1999 और 2004 में लगातार तीन बार भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे।
Welcome @isureshchandel to our Congress Family. Under Rahulji’s leadership we will work together for the betterment of Himachal @INCHimachal @RahulGandhi pic.twitter.com/ZRE6HaCdea
— Rajani Patil (@rajanipatil_in) April 22, 2019
अन्य न्यूज़