कठुआ मामले के वकील को एएजी नियुक्त किया, महबूबा, उमर ने किया विरोध

Former lawyer of Kathua rape main accused appointed as new J-K AAG
[email protected] । Jul 18 2018 8:08PM

जम्मू कश्मीर सरकार ने कठुआ में आठ साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या मामले में बचाव पक्ष के वकील रहे असीम साहनी को राज्य के अतिरिक्त महा अधिवक्ता के तौर पर नियुक्त किया है।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर सरकार ने कठुआ में आठ साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या मामले में बचाव पक्ष के वकील रहे असीम साहनी को राज्य के अतिरिक्त महा अधिवक्ता के तौर पर नियुक्त किया है। इस कदम की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने आलोचना की है। जारी एक आदेश में , राज्य सरकार ने 31 वकीलों को अतिरिक्त महा अधिवक्ता , उप महा अधिवक्ता और सरकारी वकील नियुक्त किया है। इनमें उच्च न्यायालय की कश्मीर इकाई में 15 और जम्मू इकाई में 16 वकीलों को नियुक्त किया गया है।

जम्मू इकाई के लिए नियुक्त 16 विधि अधिकारियों में असीम साहनी का नाम शुमार है जो कठुआ में आठ वर्षीय बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या मामले में बचाव पक्ष के वकीलों में से एक हैं। साहनी को अतिरिक्त महा अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इसे न्याय की भावना का " चौंकाने वाला उल्लंघन " बताया है और आरोप लगाया कि यह ‘ बलात्कार की संस्कृति ’ को बढ़ावा देगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह फैसला समझ से परे है और चिंताजनक है। 

महबूबा ने टि्वटर पर लिखा , ‘‘ यह विडम्बना है कि अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस मनाने के एक दिन बाद , कठुआ में बलात्कार के बाद हत्या के बर्बर मामले में बचाव पक्ष के वकील को अतिरिक्त महा अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा , ‘‘ कथित हत्यारों और बलात्कारियों को बचाने वाले लोगों को पुरस्कृत करना वीभत्स है और न्याय की भावना का चौकाने वाला उल्लंघन है। ऐसा कदम केवल हमारे समाज में बलात्कार की संस्कृति को प्रोत्साहित करने का काम करेगा। उम्मीद है कि राज्यपाल दखल देंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़