पूर्व मंत्री कृष्णा तीरथ की कांग्रेस में हुई घर वापसी

former-minister-krishna-tirath-s-return-to-congress

कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको व अन्य नेताओं की मौजूदगी में कृष्णा ने पार्टी में वापसी की।

नयी दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ शुक्रवार को फिर से कांग्रेस में शामिल हो गईं। पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको और प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी की मौजूदगी में कृष्णा ने पार्टी में वापसी की। वह 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय भाजपा में शामिल हो गईं थीं। मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में वह महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा जल्द: कांग्रेस

यूपीए सरकार में बाल विकास मंत्री रही कृष्णा तीरथ साल 2014 के चुनाव में उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट पर उदित राज से हार गई थीं और उसके बाद इन्होंने साल 2015 में बीजेपी की राह पकड़ ली थी लेकिन आज एक बार फिर से इनकी कांग्रेस में वापसी हो गई है, यह भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़