पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने नए साल पर सभी को चौंकाया, चुनावी राजनीति से संन्यास का किया ऐलान

Birender Singh

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘राजनीति में फैसले दिल से नहीं बल्कि दिमाग से लिए जाते हैं। राजनीतिक फैसला जो भी होगा, उसे मुझपर छोड़ दें, मैं अपने नहीं, आपने हित में फैसला करूंगा।’’

जींद। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राजनीति से नहीं बल्कि चुनावी राजनीति से संन्यास लिया है और भविष्य में वह मार्गदर्शक के रूप में राजनीति में सक्रिय रहेंगे। सर्व समाज, युवाओं द्वारा राजीव गांधी महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘राजनीति में फैसले दिल से नहीं बल्कि दिमाग से लिए जाते हैं। राजनीतिक फैसला जो भी होगा, उसे मुझपर छोड़ दें, मैं अपने नहीं, आपने हित में फैसला करूंगा।’’

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 552 नये मामले सामने आये

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं कांग्रेस में था और भ्रष्टाचार की बात आती थी तो मैं अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटा। लोगों के हितों की बात होती थी तो पीछे नहीं हटा।’’ सिंह ने कहा कि वह हमेशा किसानों की बात करेंगे अगर किसान की बात करना पाप है तो बेशक उन्हें पार्टी से निकाल दें, लेकिन वह किसानों, मजदूरों के हितों की बात कहने से पीछे नहीं हटेंगे। सिंह ने, ‘‘किसानों को एमएसपी खत्म होने का डर नहीं था उन्हें तीनों कृषि कानूनों के कारण अपनी जमीन जाने का डर था। इसी डर के चलते वह धरने पर बैठे और कामयाब हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़