WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने गृहमंत्री के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया कारण

brijbhushan
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 25 2023 11:31AM

इस मुलाकात से पहले बृजभूषण शरण सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया है कि उन्होंने रेसलिंग और राजनीति से संन्यास ले लिया है। भैया अमित शाह के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे जो कहना था मैं कल कह चुका हूं। कुश्ती की राजनीति और कुश्ती से में संन्यास ले चुका हूं।

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। अपने करीबी संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद बृजभूषण लगातार एक्शन में है। एक तरफ बृजभूषण शरण सिंह लगातार बयान दे रही है कि वह रेसलिंग और राजनीति से दूर है दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ उनकी मुलाकात का दौर भी लगातार जारी है। रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सोमवार को अमित शाह से भी बृजभूषण मुलाकात कर सकते हैं।

 

इस मुलाकात से पहले बृजभूषण शरण सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया है कि उन्होंने रेसलिंग और राजनीति से संन्यास ले लिया है। भैया अमित शाह के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे जो कहना था मैं कल कह चुका हूं। कुश्ती की राजनीति और कुश्ती से में संन्यास ले चुका हूं। उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलेगा लेकिन कुश्ती पर कोई चर्चा नहीं होगी।

जेपी नड्डा से भी हो चुकी है बृजभूषण शरण सिंह की मुलाकात
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भारतीय कुश्ती महासंघ से जुड़े विवाद को खत्म करने की कवायद के तौर पर रविवार को पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मिलने के लिए बुलाया। सिंह के करीबी लोगों के भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का नियंत्रण लेने के बाद कुछ प्रमुख पहलवानों ने अपना प्रदर्शन फिर से शुरू कर दिया है जिससे एक विवाद खड़ा हो गया है। सूत्रों ने बताया कि यह पार्टी नेतृत्व का दबाव ही था कि लंबे समय तक डब्ल्यूएफआई पर अपनी पकड़ बनाए रखने वाले सिंह ने घोषणा की कि अब उनका संघ से कोई लेना-देना नहीं है। पूर्वी उत्तर प्रदेश से सांसद सिंह ने नड्डा से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने अब संन्यास ले लिया है। मेरे पास और भी बहुत जिम्मेदारियां हैं। मुझे चुनाव (लोकसभा) तैयारियां भी देखनी हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़