जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर

four-militant-piles-in-encounter-between-militants-and-security-forces-in-jammu-and-kashmir
[email protected] । Jun 1 2019 11:01AM

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी और उनका एक ‘सक्रिय साथी’ मारा गया।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी और एक  सक्रिय साथी  मारा गया। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी और उनका एक  सक्रिय साथी  मारा गया, जो बृहस्पतिवार से लापता था। आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के दारगाड सुगन इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी और उनका एक ‘सक्रिय साथी’ मारा गया। आतंकवादियों की पहचान नौपोरा पाईं पुलवामा निवासी आबिद मंजूर माग्रे उर्फ सज्जू टाइगर और उरमुल्ला लस्सीपुरा पुलवामा निवासी बिलाल अहमद भट्ट के रूप में हुई है। सक्रिय साथी की पहचान शोपियां के मलनार के निवासी जसीम राशिद शाह के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें: राजौरी में ड्यूटी से नदारद रहे चार चिकित्सकों का वेतन रोका गया

अधिकारी ने बताया कि माग्रे आईईडी विस्फोटों सहित कई आतंकी वारदात में शामिल था। प्रवक्ता ने कहा कि पुलवामा जिले के मिदूरा इलाके में नानेर में हुई एक अन्य मुठभेड़ दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादी की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद नानेर इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़