जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में छह आतंकवादी ढेर, एक सैनिक भी शहीद

four-militant-piles-in-encounter-in-kulgam-district-of-kashmir
[email protected] । Nov 25 2018 11:33AM

एक खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं और सुरक्षा बलों ने भी जावाबी कार्रवाई की।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए और एक सैनिक भी शहीद हो गया। श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के करपान इलाके के हिपुरा बाटागुंड गांव में मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक भी शहीद हो गया।

कर्नल कालिया ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने आधी रात को क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिससे अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सुरक्षा बलों ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि अभियान अब समाप्त हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़