मेघालय में कोरोना के चार और मरीज ठीक हुए: मुख्यमंत्री

Chief Minister

वेस्ट जयंतिया हिल्स में कोविड-19 के चार और मरीज ठीक हो गए और उनकी रिपोर्ट में भी संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है। अब राज्य में 41 मरीज ठीक हो चुके हैं और केवल चार लोगों का इलाज जारी है।

शिलॉन्ग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनरााड के. संगमा ने कहा कि कोविड-19 के चार और मरीज ठीक होने के बाद राज्य में ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 41 हो गई है। उन्होंने बताया कि 41 मरीजों के ठीक होने के बाद अब केवल चार संक्रमित लोगों का इलाज जारी है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार रात ट्वीट किया, ‘‘ वेस्ट जयंतिया हिल्स में कोविड-19 के चार और मरीज ठीक हो गए और उनकी रिपोर्ट में भी संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है। अब राज्य में 41 मरीज ठीक हो चुके हैं और केवल चार लोगों का इलाज जारी है।’’ राज्य में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चार और मरीजों के ठीक होने के बाद, राज्य में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 90 प्रतिशत हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़